टेस्ला इंडिया लॉन्च लाइव अपडेट्स: एलन मस्क की मशहूर EV कंपनी टेस्ला ने भारत में Model Y का लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत $69,770 (लगभग ₹59.87 लाख) है। यह कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। टेस्ला का मक़सद देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बढ़ती मांग के चलते BMW और मर्सिडीज-बेंज जैसी तमाम लग्ज़री ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देना है।
टेस्ला इंडिया लॉन्च: टेक अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला आज भारत में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। फैंस और इंडस्ट्री वॉचर्स के लंबे इंतजार के बाद यह डेब्यू स्टोर मुंबई के पॉश बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में खुलने वाला है।
फिलहाल, ऐसा साफ़ देखा जाता है कि टेस्ला भारत में अपने Model Y SUV को बेचेगी और इसकी बिक्री बढ़ने के साथ टेस्ला की अन्य मॉडल्स भी पेश करने की योजना है। भारत में टेस्ला की पहली डिलीवरी अगले 1 अगस्त से शुरू हो सकती है।
इस लॉन्च की जानकारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर “कमिंग सून” के संदेश के साथ साझा की गई थी, जिसमें एक ग्राफिक के जरिए संकेत दिया गया था कि जुलाई 2025 से टेस्ला की भारत में आधिकारिक मौजूदगी शुरू होगी।
भारत में टेस्ला की कौन-सी गाड़ियां बिकेंगी?
फिलहाल भारत में टेस्ला सिर्फ एक मॉडल — Tesla Model Y — की ही बिक्री करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने अपने शंघाई प्लांट से Model Y SUV की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं, जिनका उपयोग डिस्प्ले और डेमो के लिए किया जाएगा।
रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने चीन और अमेरिका से करीब $1 मिलियन मूल्य के वाहन, चार्जर और एक्सेसरीज़ भारत में आयात किए हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले भी भारतीय ऑटो बाजार में प्रवेश में रुचि के संकेत दिखा चुके हैं, लेकिन उन्होंने विदेशी EV आयात पर लगाए गए भारी टैक्स को एक प्रमुख रुकावट बताया था।
हालांकि, भारत भेजी गई Model Y के छह गाड़ियों पर 70% तक का भारी आयात शुल्क लग सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एक कार खरीदने के लिए खरीदारों को कम से कम $56,000 (लगभग ₹46.5 लाख) तक की राशि चुकानी पड़ सकती है — जो इसकी सामान्य कीमत के तुलना में ₹10,000 ज़्यादा है।
Tesla Model Y कीमत की तुलना: अमेरिका, चीन, जर्मनी और भारत
रायटर्स के अनुसार, भारत में टेस्ला Model Y की शुरुआती कीमत लगभग $69,770 (₹59.87 लाख) है।
तुलनात्मक रूप से:
अमेरिका में: $44,990
चीन में: 263,500 युआन (लगभग $36,700)
जर्मनी में: 45,970 यूरो (लगभग $53,700)