तेज बारिश में भी डटा जनसैलाब, सुपौल से तेजस्वी की हुंकार — “20 साल से जमे मुख्यमंत्री को अब जाना होगा”

भारी बारिश के बीच भी मंगलवार को सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान में ‘कुशवाहा स्वाभिमान रैली’ ऐतिहासिक बन गई। हजारों लोग तेज बारिश में भींगते हुए घंटों तक डटे रहे और जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे तो मैदान नारों से गूंज उठा।

तेजस्वी यादव ने कहा, “एनडीए वाले हमें परिवारवादी कहते हैं, जबकि उनकी खुद की सरकार में 50% मंत्री परिवारवाद की देन हैं। सरकार तो 15 साल पुरानी गाड़ी को बदल देती है, लेकिन बिहार में 20 साल से एक ही मुख्यमंत्री जमे हैं। अब जनता बदलाव चाहती है।”

प्रवेश में देरी, लेकिन जोश में नहीं थी कमी

कार्यक्रम में भीड़ सुबह 11 बजे से जुटनी शुरू हो गई थी, जबकि तेजस्वी यादव शाम 4 बजे मंच पर पहुंचे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन लोग कुर्सियां सिर पर रखे भींगते हुए डटे रहे। तेजस्वी ने अपने भाषण की शुरुआत जनता के उत्साह को सलाम करते हुए की और कहा, “ये जो बारिश में भीगते लोग हैं, यही असली बिहार की तस्वीर है, बदलाव की ताकत है।”

अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर हमला

तेजस्वी ने कहा, “राज्य में अफसरशाही चरम पर है। गरीबों के काम बिना रिश्वत के नहीं होते। हत्या-दुष्कर्म जैसे मामलों में भी पुलिस तब तक कार्रवाई नहीं करती, जब तक जेब गर्म न हो।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जातीय जनगणना कराई, आरक्षण का दायरा बढ़ाया और 5 लाख नौकरियाँ दीं।

“हम बोलते हैं, ये नकल करते हैं”

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार उनके एजेंडे की नकल करती है। “हमने जब वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन बढ़ाने की बात की तो इन्होंने भी उसे 1000 रुपये कर दिया। अब हमने ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की है, इसे भी जल्द कॉपी कर लेंगे।”

कोसी के लिए विशेष घोषणाएं

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर ‘कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी’ का गठन किया जाएगा। मक्का उत्पादक किसानों के लिए हर पंचायत में भंडारण सुविधा दी जाएगी। युवा आयोग बनेगा और युवाओं को फॉर्म भरने व परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

वोट कटवाने की साजिश का आरोप

उन्होंने चुनाव आयोग पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की साजिश कर रही है। नाम कट गया तो आप देश के नागरिक नहीं रहेंगे, आपकी संपत्ति भी छीनी जा सकती है।”

पिछड़े समाजों को प्रतिनिधित्व का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने हमेशा कुशवाहा, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को सम्मानजनक टिकट दिया है और आगे भी देगा। उन्होंने मंच से नारा दिया – “2005 से 25, बहुत हुए नीतीश।”

बैद्यनाथ मेहता ने साधा सरकार पर निशाना

रैली की अध्यक्षता करते हुए राजद नेता व पूर्व मंत्री बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि कोसी क्षेत्र संघर्ष की धरती है। “हर साल बाढ़ में घर बह जाता है, लेकिन हम फिर खड़ा होते हैं। छातापुर में एक बाहरी व्यक्ति 3 हजार की आबादी लेकर 3 लाख पर राज कर रहा है, उसे उखाड़ फेंकना है।”

रैली में राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व मंत्री ललित यादव, आलोक मेहता, रेणु कुशवाहा, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, एमएलसी अजय सिंह, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *