पटना, बुधवार:जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर जमकर बरसे।
घटनास्थल पर पहुंचते ही प्रशांत किशोर उग्र हो गए और लाठी थामे एक पुलिसकर्मी को ललकारते हुए कहा— “ऐ…तुम लाठी चलाओगे? इतना दम है तो मुझ पर लाठी चला कर दिखाओ। मैं सामने खड़ा हूं, मारो लाठी।”प्रशांत किशोर की तल्खी और आक्रोश को देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पीछे हट गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है।
मीडिया से बातचीत के दौरान पीके ने सरकार से तीन सवाल पूछे—
- गरीबों को 2 लाख रुपये रोजगार सहायता अब तक क्यों नहीं दी गई?
- दलित परिवारों को 3 डिसमिल ज़मीन देने का वादा अधूरा क्यों है?
- भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार की क्या कार्रवाई है?
इसके बाद जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सरकार ने इस पर 7 दिनों में जवाब देने का आश्वासन दिया है।प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो जन सुराज पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेगी।इस पूरी घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।