मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को दी 570 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, ओवरब्रिज और आरसीसी पुल समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एकदिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को कुल 570 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

दौरे की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने माड़ीपुर पॉवर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। यह ओवरब्रिज 167 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके निर्माण से माड़ीपुर और आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से बनी जाम की समस्या से निजात मिलेगी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। यह पुल क्षेत्र के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दो साल पहले इसी स्थान पर एक नाव दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई थी। पुल निर्माण से अब लोगों को सुरक्षित और स्थायी संपर्क मार्ग मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इन दो प्रमुख परियोजनाओं के अलावा पांच अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के सड़क, जल निकासी, ग्रामीण संपर्क मार्ग और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

अपने कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने जीविका समूह की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को विकासोन्मुखी एजेंडे की एक अहम कड़ी माना जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की विकास प्रतिबद्धता और जन सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता का भी संकेत मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *