बिहार के चर्चित यूट्यूबर और युवा चेहरों में शुमार मनीष कश्यप ने शनिवार को जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपनी नई सियासी पारी की शुरुआत कर दी। राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम कार्यक्रम में प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की मौजूदगी में मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि जो लोग बिहार में सच्चे बदलाव की इच्छा रखते हैं, उन्हें एक मंच पर आकर जन सुराज की मुहिम को मजबूत करना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। मनीष जैसे युवाओं के जुड़ने से यह अभियान और मजबूत होगा।”
मनीष कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि वे जन सुराज की नीतियों और विजन से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुए हैं और आगे बिहार के आम लोगों की आवाज बनने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर वे प्रशांत किशोर के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।

दरअसल, मनीष कश्यप बीते कई महीनों से अपनी राजनीतिक दिशा को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने 8 जून को फेसबुक लाइव के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने की घोषणा की थी और साफ कहा था कि अब वे भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं रहेंगे। मनीष ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामा था, लेकिन हालिया परिस्थितियों और विचारधारा में असहमति के चलते उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली।
भाजपा छोड़ने के बाद से ही यह चर्चा तेज थी कि मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। खासकर, जब वे पिछले महीने प्रशांत किशोर से मिले और उन्हें संविधान की प्रति भेंट की, तब से उनके जन सुराज में शामिल होने की संभावना और प्रबल मानी जा रही थी। सोशल मीडिया पर भी मनीष कश्यप की तस्वीरों में पीले रंग का बढ़ता इस्तेमाल, पीला गमछा ओढ़ना और उनके पोस्ट की भाषा से संकेत मिलने लगे थे कि वे प्रशांत किशोर की टीम में जा सकते हैं।
शनिवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर “सात जुलाई, बापू भवन” कैप्शन के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वे प्रशांत किशोर और उदय सिंह के साथ नजर आए। हालांकि इन तस्वीरों में उन्होंने औपचारिक तौर पर सदस्यता की बात नहीं लिखी थी, लेकिन कार्यक्रम स्थल से ही यह पुष्टि हो गई कि वे जन सुराज में शामिल हो चुके हैं।
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी मंच से मनीष कश्यप के आने को संगठन के लिए सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे युवाओं में पार्टी के प्रति भरोसा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जन सुराज की विचारधारा हर वर्ग तक पहुंचे और मनीष कश्यप जैसे चेहरे इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।”