महावीरी झंडा जुलूस में बवाल! मुजफ्फरपुर में छतों से हुई पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत कई घायल – SSP ने खुद संभाली कमान!

मुजफ्फरपुर, बिहार | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी। राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में शांतिपूर्वक निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर अचानक छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। असामाजिक तत्वों द्वारा की गई इस पत्थरबाजी में राजेपुर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति बिगड़ती देख सीनियर एसपी सुशील कुमार ने मोर्चा संभाला और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। SSP ने खुद कमान संभालते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और गश्ती बढ़ा दी है।

अचानक हुआ हमला, माहौल हुआ तनावपूर्ण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महावीरी झंडा जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रहा था। लेकिन जैसे ही यह जुलूस एक विशेष मोहल्ले के पास पहुंचा, कुछ अराजक तत्वों ने छतों से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

पुलिसकर्मी भी निशाने पर

पत्थरबाजी की चपेट में आए राजेपुर थाने के प्रभारी सहित 4-5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। SSP सुशील कुमार ने जानकारी दी कि आसपास के कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

वीडियो फुटेज से होगी पहचान, गिरफ्तारी तय

घटना के बाद पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद से पत्थरबाजी में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

इलाके में भारी पुलिस तैनाती, माहौल पर नजर

घटना के बाद से मीनापुर गांव और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, हालांकि तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर फ्लैग मार्च और कैंपिंग का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *