ईरान से 110 भारतीय छात्रों का निष्क्रमण, आर्मेनिया पहुंचे; कल होंगे दिल्ली रवाना

इज़रायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ को एक अग्रिम स्ट्राइक बताया है, जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने पर रोक लगाना है।।
ईरान और इज़रायल के मध्य बढ़ते तनाव के बीच भारत ने वहां फंसे अपने छात्रों को निकालना शुरू कर दिया है। पहले 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से आर्मेनिया पहुंचाया जा चुका है और यह दल कल राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

ईरान-इज़रायल संघर्ष: प्रमुख घटनाक्रम

  1. भारत सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों से तुरंत देश छोड़ने और भारतीय दूतावास से संपर्क करने के निर्देश जारी किये हैं। भारतीय दूतावास ने आपातकालीन सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
    +98 9010144557, +98 9128109115, +98 9128109109
  2. लगातार पाँच दिनों से चल रहे इस संघर्ष में ईरान ने इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की नई श्रृंखला शुरू दी है, जिससे मध्य-पूर्व में युद्ध की आशंका गहराने लगी है। यह तनाव पिछले सप्ताह तब शुरू हुआ जब तेल अवीव ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत हमला किया। इसके जवाब में तेहरान ने कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए हैं।
  3. स्थानीय मीडिया के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने मोसाद द्वारा संचालित एक कथित ड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दो संदिग्धों को तेहरान और अलबोर्ज प्रांतों से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 200 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक, 23 ड्रोन के पुर्जे, लॉन्चर और तकनीकी उपकरण बरामद किए गए।
  4. ईरानी विदेश मंत्री और मुख्य परमाणु वार्ताकार अब्बास अराघची ने फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से बातचीत में कहा कि इज़रायल द्वारा चलाए गए हमले कूटनीति पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के साथ चल रही परमाणु वार्ता के दौरान हुआ यह आक्रमण कूटनीतिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा रहा है।
  5. सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें ईरानी राज्य टेलीविज़न के स्टूडियो पर मिसाइल हमला होते दिखा। समाचार वाचिका सहर इमामी, जो बुलेटिन पढ़ रही थीं, उन्हें स्टूडियो में आए धमाके के बाद तुरंत वहां से हटना पड़ा।
  6. अमेरिका ने ईरान-इज़रायल संघर्ष के मद्देनजर अपने रक्षात्मक रवैये को मजबूत करते हुए मध्य-पूर्व में सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त रक्षात्मक संसाधन तैनात करने का आदेश दिया है, हालांकि उन्होंने इसका विवरण साझा नहीं किया।
  7. ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकलने की चेतावनी दी है। यह संधि परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने और शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के उपयोग को सुनिश्चित करती है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहता है।
  8. ट्रंप ने ‘तेहरान खाली करो’ की चेतावनी जारी करते हुए कहा, “ईरान को वह समझौता करना चाहिए था जो मैंने सुझाया था। यह कितनी शर्मनाक और दुखद बात है। मैंने पहले भी कहा है और अब फिर दोहरा रहा हूँ—ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सभी लोग तुरंत तेहरान से निकल जाएं।”
  9. व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही कनाडा से रवाना हो रहे हैं। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया, “राष्ट्रपति ट्रंप ने यूनाइटेड किंगडम और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया है, लेकिन मध्य-पूर्व में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वह आज रात ही राज्य प्रमुखों के रात्रिभोज के बाद वापस लौटेंगे।”
  10. तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को 24×7 इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की और इज़रायल-ईरान संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी। दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया:
    “स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें:
    +972 54-7520711, +972 54-3278392,
    ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in”
  11. चीन, तुर्की और ब्रिटेन समेत कई देशों ने ईरान और इज़रायल से तुरंत तनाव कम करने की अपील की है। इसी बीच, रविवार को होने वाली तेहरान-वॉशिंगटन परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *