दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत – अखंड भारत’ विषयक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली | 26 जुलाई 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय आगामी 28 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में दोपहर 2:30 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का विषय है ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत – अखंड भारत’, जो देश की एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को समर्पित होगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम समिति, दिल्ली विश्वविद्यालय और जम्मू और कश्मीर पीपल्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य मंत्रालयों के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।

भारतीय मूल्य और राष्ट्रबोध का संदेश
कार्यक्रम के संयोजक और मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रो. निरंजन कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. योगेश सिंह के संरक्षण में समिति लगातार ऐसे प्रयास कर रही है, जिससे छात्रों एवं समाज में भारतीय सांस्कृतिक मूल्य, राष्ट्रबोध और देशभक्ति की भावना प्रबल हो।

प्रो. कुमार ने कहा,

“यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को अटूट रखने का उद्घोष है। यह अखंड भारत के स्वप्न को दोहराने और उसे सामाजिक चेतना में पुनर्स्थापित करने का एक प्रयास है।”
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि यह भारत के पराक्रम, एकता और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।

कार्यक्रम में होगी व्यापक सहभागिता
इस विशेष आयोजन में विश्वविद्यालय के उच्च पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, संकाय सदस्य, शिक्षक, शोधार्थी, छात्र, तथा समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को मजबूती देने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *