हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 242 सवार यात्री में 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी। AI-171 प्लेन क्रैश के 215 पीड़ितों के DNA का मिलान प्राप्त कर 198 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।
20 जून को अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल अधीक्षक श्री राकेश जोशी ने कहा कि अभी तक 215 DNA नमूनों का मिलान प्राप्त हो चुका है। जिसमें 198 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इन शवों में 149 भारतीय नागरिक, 7 पुर्तगाली, 32 ब्रिटेन और 1 कनाडा के नागरिक शामिल थे। प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में मारे गए 183 शवों को दुर्घटना स्थल से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से उनके परिजनों को सौंपा गया, वहीं 15 शवों को हवाई मार्ग से उनके निवास स्थान पर भेजा गया है। बीते गुरुवार को अहमदाबाद पुलिस आयुक्त GS मलिक ने बताया कि हवाई जहाज दुर्घटना के 222 पीड़ितों की पहचान कर लिया गया है। श्री मलिक का कहना है कि DNA नमूनों के आधार पर परीक्षण कर 214 की पहचान की जा चुकी है और बिना DNA नमूनों के कुल 8 लोगों का पहचान हुई है।
एयर इंडिया का यह भयानक विमान हादसा 12 जून 2015 को हुआ, जब लंदन जाने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुजरात के अहमदाबाद से उड़ान भर रहा था।सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में जा घुसा और वहाँ की इमारत से टकरा गया। जिसमें सिर्फ़ 1 व्यक्ति को छोड़ सभी की मौत हो गई। साथ ही छात्रावास के मेस में खाना खा रहे सैकड़ों छात्र घायल हो गए।