कारगिल विजय दिवस पर ABVP आरा ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आरा, 26 जुलाई 2025 — कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) आरा इकाई द्वारा शुक्रवार सायं स्टेशन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ABVP कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे। सभी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके बाद उपस्थितजनों ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें” जैसे नारों से गूंज उठा, जिससे माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व ABVP के विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी और जिला संयोजक अनुप सिंह ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल राज और आदित्य सिंह ने शहीदों की वीरता और त्याग पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित रहने की अपील की।

कार्यक्रम में नगर इकाई से राहुल कुमार, विक्रांत ओझा, रितेश उपाध्याय, मंगलम, आदर्श सिंह, हैप्पी किशोर, राहुल तिवारी, किशन, शिवम, उज्ज्वल और सचिन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर ABVP आरा इकाई ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और शहीदों के अद्वितीय बलिदान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीरों का स्मरण और सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *