नई दिल्ली: दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के आगामी चुनाव में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। क्लब की गवर्निंग काउंसिल के सबसे प्रभावशाली पद सचिव (प्रशासन) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो वरिष्ठ नेता आमने-सामने हैं — राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान।
चुनाव की वोटिंग 12 अगस्त को होगी, जिसमें लगभग 1200 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सचिव (प्रशासन) क्लब की कार्यप्रणाली का केंद्र होता है और क्लब के निर्णयों में उसकी निर्णायक भूमिका होती है। यही वजह है कि यह पद सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित माना जाता है।
बीजेपी के भीतर टक्कर, मुकाबला हुआ रोचक
इस चुनाव में खास बात यह है कि दोनों प्रमुख उम्मीदवार बीजेपी से ही संबंध रखते हैं, जिससे मुकाबला बीजेपी बनाम बीजेपी का बन गया है। राजीव प्रताप रूडी जहां अनुभवी और पार्टी में लंबे समय से सक्रिय हैं, वहीं संजीव बालियान केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपनी भूमिका निभा चुके हैं और मजबूत संगठनात्मक पकड़ रखते हैं।
कौन डालेंगे वोट?
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के मतदाता सूची में देश की राजनीति के दिग्गज चेहरे शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नामी चेहरे शामिल हैं। इन सभी नेताओं का मत इस चुनाव में निर्णायक माना जा रहा है।
क्लब की राजनीतिक अहमियत
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि राजनीतिक विमर्श का महत्वपूर्ण मंच भी है। संसद भवन से सटे इस क्लब में देश के सांसदों, पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की सक्रिय भागीदारी रहती है। यहां लिए गए निर्णय और चर्चाएं कई बार राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने में भूमिका निभाते हैं।
निष्कर्ष:
12 अगस्त को होने वाले इस चुनाव को लेकर न केवल क्लब के सदस्य बल्कि राजनीतिक विश्लेषक भी खासे उत्साहित हैं। बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं के आमने-सामने होने से यह चुनाव केवल संस्था की राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके नतीजों की प्रतिध्वनि पार्टी और राजनीतिक गलियारों में भी सुनी जाएगी।