नई दिल्ली – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार की शाम को ओडिशा की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी ओडिशा एनएसयूआई के अध्यक्ष उदित प्रधान का पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया एवं आरोपी पर जल्द से जल्द सख़्त कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञात हो कि ओडिशा की 19 वर्षीय छात्रा के साथ ओडिशा एनएसयूआई के अध्यक्ष उदित प्रधान ने दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसको लेकर पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है और आरोपी पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इस क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आरोपी का पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया एवं आरोपी पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि,एनएसयूआई जो दिखावे में महिला सशक्तिकरण की बात करती है, असल में महिलाओं के शोषण में लिप्त है। यह केवल एक छात्रा के साथ नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय के विश्वास के साथ विश्वासघात है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला सम्मान और न्याय के पक्ष में खड़ी है, और हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक आरोपी को उसके कुकृत्य की कठोरतम सज़ा नहीं मिलती। यह समय है कि ऐसे पाखंडी संगठनों का पर्दाफाश हो और छात्र समुदाय इनके झूठे चेहरे को पहचाने।”