भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम पावरप्ले के अंदर ही 31/3 में डगमगाने लगा। लेकिन इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को मैच जीताऊ स्कोर 181/4 तक पहुंचाया।
भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5.1 ओवर में ही 31 रन के लिए 3 विकेट गंवा चुके थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 3.3 ओवर में ही 17/3 पर सिमट गई थी। हालांकि, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में दोनों ही टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन भारत ने शुरुआती झटकों से तेज़ी से उबरते हुए 181/4 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं इंग्लैंड की टीम को अपने घरेलू मैदान पर 24 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है।
पहले T20I मैच की तुलना में इंग्लैंड की फील्डिंग में अधिक चुस्ती दिखी हालांकि पूरे प्रदर्शन में भी बेहतरीन ऊर्जा देखने मिली है। खेल में वापसी कर रहीं शफाली वर्मा एक बार फिर संघर्ष करती दिखीं लेकिन लॉरेन फिलर की बाउंसर पर आउट हो गईं। इसके बाद पिछले मैच में शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना को लॉरेन बेल ने शानदार कैच लेकर 13 रन पर ही आउट कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
इसके बाद अमनजोत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स के बीच शानदार साझेदारी शुरू हुई। दोनों ने पहले संभलकर खेला और फिर धीरे-धीरे रनगति को तेज़ किया। दोनों के बीच 55 गेंदों में 93 रनों की एक धमाकेदार साझेदारी बनी, जिसमें मुख्यतः, रॉड्रिग्स का योगदान ज़्यादा रहा। मुंबई की बल्लेबाज़ रॉड्रिग्स ने इस बार थोड़ा खुला स्टांस अपनाया, जिससे वह इंग्लिश पेसरों के खिलाफ ज़्यादा ताकत से खेल सकीं। उन्होंने कई स्कूप शॉट्स भी खेले जब इंग्लैंड की गेंदबाज़ों ने गति में बदलाव किया।
वहीं अमनजोत ने शुरुआत में रॉड्रिग्स का साथ निभाया, लेकिन सोफी एक्लेस्टोन के एक ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके लगाकर अपना आत्मविश्वास दर्शाया। ऑफसाइड पर शानदार बैकफुट शॉट्स खेलते हुए उन्होंने फील्ड को बखूबी खोला। अंत में ऋचा घोष के सिर्फ 20 गेंदों में 32 रन की पारी से भारत अपने औसत से ऊपर के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहा।
मुख्य झलकियाँ:
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत सबसे खराब रही। पहले ओवर में ही सोफिया डंकले रन आउट हो गईं, और दूसरे ओवर में डैनी वायट-हॉज को भी पवेलियन लौटना पड़ा। दोनों विकेटों में दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही। फिर चौथे ओवर में नट स्किवर-ब्रंट का विकेट गिरने पर इंग्लैंड को एक तगड़ा झटका लग गया, जिसे अमनजोत ने छूटने से रोका और “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया।
टैमी ब्यूमोंट (35 गेंदों में 54 रन) और एमी जोन्स (27 गेंदों में 32 रन) ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन स्नेह राणा के शानदार थ्रो के वजह से एक और रनआउट होने पर इंग्लैंड की वापसी के दरवाज़े पूरी तरह से बंद हो गए। भले ही, अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाज़ी थोड़ी ढीली रही हो, लेकिन जीत एक औपचारिकता बन गई थी।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 181/4 (20 ओवर्स) (जेमिमा रॉड्रिग्स 63, अमनजोत कौर 63, लॉरेन बेल 2/17) बनाम इंग्लैंड 157/7 (20 ओवर्स) (टैमी ब्यूमोंट 54, एमी जोन्स 32, श्री चरणी 2/28)। भारत 24 रन से जीता।